Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली के कोसेलाव में नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 लाख के आभूषण व नकदी चोरी - Sabguru News
होम Latest news पाली के कोसेलाव में नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 लाख के आभूषण व नकदी चोरी

पाली के कोसेलाव में नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 लाख के आभूषण व नकदी चोरी

0
पाली के कोसेलाव में नशीला पदार्थ सूंघाकर 30 लाख के आभूषण व नकदी चोरी

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर 30लाख के आभूषण व नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोसेलाव निवासी करणसिंह पुत्र वर्दीसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी के लिए गठित टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी है।

पुलिस ने बताया कि कोसेलाव गांव निवासी करणसिंह ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि शनिश्चर चौक के पास उनका मकान है। हमेशा की तरफ मंगलवार रात को खाना खाने के बाद वह वे नोहरे में सोने चले गए। उनका बेटा विक्रमसिंह, नारायणसिंह शेरसिंह और उनकी पत्नियां मंजू कंवर, शोभा कंवर भी खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे सो गए। घर के मुख्य दरवाजे के बाहर शेरसिंह सो रहा था।

मकान के मध्य भाग में नारायणसिंह और चौक में मंजू कंवर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। बड़ा बेटा विक्रमसिंह मकान की छत पर सो रहा था। रात करीब 12-1 के बीच संभवत तीन-चार बदमाश घर में घुसे। घर में सो रहे लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाया और अलमारी और मंजू के ताले तोड़ उनमें रखे तीनों बहुओं के करीब 49 तोला सोने, 2 किलो चांदी के गहने और 1 लाख 91 हजार नकद चोरी कर ले गए।

रिपोर्ट में उसने बताया कि नोहरे से उठकर वे सुबह करीब 5 बजे घर गए। लेकिन कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा किसी ने नहीं खोला। जबकि हमेशा वे 5 बजे नोहरे से घर जाते है तो उनकी पुत्रवधु दरवाजा खोल देती है क्योंकि वे भी सुबह 5 बजे उठ जाती है। काफी देर बाद जब दरवाजा खोला तो घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी और मजू के ताले टूटे पड़े थे।

तलाशी ली तो सोने-चांदी के गहने और रुपए गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू की। चोरों ने जो नशीला पदार्थ सुंघाया उससे मंजू कंवर की हालत खराब हो गई। उसे काफी देर तक होश नहीं आया। ऐसे में इलाज के लिए कोसेलाव हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। बुधवार शाम की भी पूरी तरह होश में नहीं आई। वे घर में कमरे के बाहर ही सो रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ये माल चोरी हुआ-एक लाख 91 हजार रूपए के अलावा 2 बाजुबन 7 तोला, 2 आड 7 तोला, 1 कन्टी 2.5 तोला, 1 रखड़ी सेट 2.5 तोला, 2 रखडी 1.5 तोला, 2 मेमद 4 तोला, 3 जोडी पणसी 7.5 तोला, 2 चेन 2.5 तोला, 5 अंगुठी 2.5 तोला, 3 जोडी झुमर झेला 7.5 तोला, 1 जोड़ी मरकी 39 ग्राम, 4 जोडी लुंग 5 ग्राम, 6 जोडी तोडा 200 ग्राम गुणा 6 कुल 1 किलो 200 ग्राम चांदी, 2 किलो चादी मदर, 65 तोला चादी का कड़ा 1 जोडी, टोफिस 2 तोला, 2 जोड़ी तोडा बच्ची का चांदी, 1 जोडी झोझरीया चांदी, 1 जोडी बच्चे के लुंग 39 ग्राम सोने के, 1 बच्चे के गले की चैन .05 तोला सोने की थी।