Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में बैंक ऑफ इंडिया से छह करोड़ के गहनों की लूट
होम Breaking तमिलनाडु में बैंक ऑफ इंडिया से छह करोड़ के गहनों की लूट

तमिलनाडु में बैंक ऑफ इंडिया से छह करोड़ के गहनों की लूट

0
तमिलनाडु में बैंक ऑफ इंडिया से छह करोड़ के गहनों की लूट
Jewellery worth Rs 6 crores robbed from Bank of India in Tamil Nadu
Jewellery worth Rs 6 crores robbed from Bank of India in Tamil Nadu
Jewellery worth Rs 6 crores robbed from Bank of India in Tamil Nadu

चेन्नई। तमिलनाडु में अज्ञात लुटेरों ने रविवार को बैंक ऑफ इंडिया की तिरुवल्लूर शाखा से छह करोड़ रुपए के गहने लूट लिए। इस लूट का खुलासा सोमवार को बैंक अधिकारियों के दफ्तर पहुंचने के बाद हुआ। बैंक अधिकारी जब दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने बैंक को खुला पाया।

लुटेरे नकली चाभी का इस्तेमाल कर बैंक में दाखिल हुए थे और नकली चाबी के सहारे ही तहखाने में रखे ग्राहकों के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरुवल्लूर के पड़ोसी क्षेत्र आयल मिल इलाके स्थित बैंक से लगभग छह करोड़ रुपए के जेवरात की चोरी हुई है।

पुलिस अधीक्षक सिबी चक्रवर्ती इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक पूछताछ की। बैंक में तोड़फोड़ नहीं की गई है। इस वजह से इस घटना में बैंक कर्मियों की मिलीभगत से इन्कार नहीं किया जा सकता और इस घटना के बारे में सभी बैंक कर्मियों से भी पूछताछ हो रही है।

उन्होंने बताया कि बैंक सुपर मार्केट के सामने स्थित है और बैंक तथा सुपरमार्केट में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगलाकर पुलिस अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।