![इंस्टाग्राम पर स्टेटस लाइव करते हुए युवक ने लगाई फांसी इंस्टाग्राम पर स्टेटस लाइव करते हुए युवक ने लगाई फांसी](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/01/suicide-live.jpg)
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर एक युवक ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटस लाइव करते हुए फांसी लगा ली।
झाबुआ पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लक्ष्मीनगर काॅलोनी में रहने वाले अक्षत राठौर (25) ने शुक्रवार देर रात करीब डेढ बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पहले अक्षत ने अपने स्टेटस पर अपने दोस्तों को लिखा कि वे सुबह उसे कंधा देने आ जाएं। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर लाइव अपने घर में फांसी लगा ली।
सूत्रों ने बताया कि रात में ही उसके कुछ दोस्तों ने उसका मैसेज पढ़ा और उसके घर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अक्षत का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। पुलिस आत्महत्या के पीछे इस पहलू को लेकर भी जांच कर रही है।