Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झांसी : अवैध संबंध रखना बना पूजा की मौत का कारण - Sabguru News
होम India City News झांसी : अवैध संबंध रखना बना पूजा की मौत का कारण

झांसी : अवैध संबंध रखना बना पूजा की मौत का कारण

0
झांसी : अवैध संबंध रखना बना पूजा की मौत का कारण

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी महानगर के पॉश इलाके में हुई महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के सीपीरी बाजार थाना क्षेत्र के वीआईपी इलाके में हुए इस हत्याकांड का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शनिवार को बताया कि घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतका पूजा जायसवाल का जेठ ओमप्रकाश जायसवाल ही है।

घटना को लेकर मृतका के परिजनों के लिए गए बयानों में ओमप्रकाश का बयान ही बार बार बदल रहा था और इस कारण शक की सूई उसकी ओर घूमी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों में एक व्यक्ति पूजा के साथ दिखाई दे रहा था जबकि बाद में उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने जब ओमप्रकाश से इस बारे में जानना चाहा तो तस्वीर साफ हो गई और थोड़ा कड़ाई से की गई पूछताछ में ओमप्रकाश से अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

ओमप्रकाश ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बहू पूजा को गोली मारी थी। दरअसल पूजा और ओमप्रकाश के बीच कई वर्षों से अवैध संबंध थे लेकिन कुछ दिनों से पूजा उससे बात नहीं कर रही थी। इस पर ओमप्रकाश को शक हुआ कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध हैं और इसी शक के चलते उसने पूजा की हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद उसने अवैध असलहा अपने छोटे भाई दिलीप को छुपाने को दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूजा के भाई ने भी पुलिस को बताया था कि ओमप्रकाश के पूजा से पिछले कुछ वर्षों से अवैध संबंध थे।

ओमप्रकाश ने बताया कि उसने अवैध पिस्टल से पूजा को तीन गोलियां मारी थी। पहली गोली लगने के बाद ही वह गिर गई थी। दूसरा फायर मिस हो गया था जबकि तीसरी गोली उसे फिर से लगी थी। पुलिस ने भी घटना स्थल से एक जिंदा व दो खाली कारतूस बरामद किए थे।

पुलिस कप्तान ने घटना के अनावरण में लगी पुलिस टीमों को 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही मामले में आईजी सुभाष बघेल से भी पुरस्कार के लिए संस्तुति की है।