लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन’ कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए हाल ही में की गई अपनी घोषणा पर मंजूरी की मुहर लगा दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह फैसला प्रभावी हो गया है।
राज्यपाल की ओर से उत्तर प्रदेश शासन के लोक निर्माण अनुभाग द्वारा जारी अधिसूचना में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की गई है। विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार झांसी स्टेशन के नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होगा।
गौरतलब है कि झांसी स्टेशन का नाम परिवर्तित किये जाने पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अनापत्ति गत 24 नवंबर को मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने नाम परिवर्तन करने की औपचारिक घोषणा कर दी थी।