रांची। झारखंड में विधानसभा की 81 में से प्रथम चरण की नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर मतदा आज सुबह सात बजे शुरू हो गया है। वोटिंग के बीच नक्सलियों ने गुमला में पुल उड़ाया देने की खबर आई है।
बता दें, यहां नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र हैं।
नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री रघुबर दास ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है।