नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यहां 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई थी।
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समिति ने राज्य में विधानसभा के चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों के नामों का अनुमोदन कर उनकी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बैठक में मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, और चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं।
राजमहल से अनंत ओझा, बोरियो (एसटी) से सूर्य हंसादा, बरहैत (एसटी) से साइमन मोल्टो, लिट्टीपाड़ा (एसटी) से डैनियल किस्कू, महेशपुर (एसटी) से मिस्त्री सोरेन, शिकारीपाड़ा (एसटी) से पारितोश सोरेन, नाला से सत्यानंद झा बातुल, जमात्रा से वीरेन्द्र मंडल, दुमका (एसटी) से डा लुईस मरांडी, जामा (एसटी) से सुरेश मुरमु, जारमुंडी से देवेन्द्र कुंवर, मधुपुर से राज पालीवाल, सारथ से रणधीर सिंह, देवगढ (सुरक्षित) से नारायण राम दास, गोड्डा से अमित मंडल, महागांव से अशोक कुमार भगत, कोडरमा से डा नीरा यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।
इसी तरह बरही से मनोज यादव, मंडू से जेपी पटेल, हजारीबाग से मनीष जयसवाल, सिमारिया (सुरक्षित ) से किशन कुमार दास, चतरा (सुरक्षित) से जर्नादन पासवान, बागोदर से डा नरेन्द्र महतो, जमुआ (सुरक्षित) से केदार हजारा, गिरडीह से निर्भय शाहबादी, बेरमो से योगेश्वर महतो बातुल, सिंदरी से इंद्रजीत महतो, धनबाद से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से ढुल्लु महतो, बहारगोडा से कुनाल सारंगी, घाटशिला (एसटी) से लखन मर्दी को मैदान में उतरा है।
पोटका (एसटी) से मेनका सरदार, जमेशदपुर पूर्व से रघुवर दास, ईचागढ से साधुचरण महतो, मनोहर पुर (एसटी) से गुरूचरण नायक, चक्रधरपुर (एसटी) से लक्षमण गिलुआ, तोरपा (एसटी) से कोचे मुंडा, खिजरी (एसटी) से रामकुमार पाहन, रांची से सीपी सिंह, हतिया से नवीन जयसवाल, गुमला (एसटी) से मिशिर कुजूर, बिशुनपुर (एसटी) से डा अशोक ओरांव, सिमदेगा(एसटी) से सदानंद बेसरा, मणिका (एसटी) से रघुपाल सिंह, लातेहार (सुरक्षित) से प्रकाश राम, पंकी से शशि भूषण मेहता, डाल्टनगंज से आलोक चौरसिया, वि्श्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर (सुरक्षित ) से श्रीमती पुष्पा देवी, गढवा से सत्येन्द्र तिवारी और भवंतपुर से भानु प्रताप साही को पार्टी ने प्रयाशी बनाया है।