रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापसी को राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
सोरेन ने यहां कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के सभी श्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए हवाई जहाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा और इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष ट्रेनों और बसों से प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। यह प्रक्रिया तबतक चलेगी जब तक सभी प्रवासी श्रमिक सुरक्षित घर नहीं आ जाते हैं।
यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम