रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 33 (रांची-पटना मुख्य मार्ग) पर आज सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लॉकडाउन में फंसे 20 श्रमिक ट्रक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए जा रहे थे तभी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 33 पर चुट्टूपालू घाटी के निकट वाहन चालक ने आगे चल रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक हाइवा में टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रक चालक एवं सह चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उरांव ने बताया कि घायलों को तत्काल रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई। पांच श्रमिकों को बेहतर ईलाज के लिए रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया है।
मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। दो शव अभी भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में ही फंसे हैं। वाहनों को गैस कटर की सहायता से काटकर शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत