Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jharkhand: Maoists destroy BJP office in Harihargunj of Palamu by executing a bomb blast-नक्सलियों ने बीजेपी चुनाव कार्यालय उड़ाया, पुल निर्माण में लगी मशीनें भी फूंकी - Sabguru News
होम Headlines नक्सलियों ने बीजेपी चुनाव कार्यालय उड़ाया, पुल निर्माण में लगी मशीनें भी फूंकी

नक्सलियों ने बीजेपी चुनाव कार्यालय उड़ाया, पुल निर्माण में लगी मशीनें भी फूंकी

0
नक्सलियों ने बीजेपी चुनाव कार्यालय उड़ाया, पुल निर्माण में लगी मशीनें भी फूंकी
Jharkhand: Maoists destroy BJP office in Harihargunj of Palamu by executing a bomb blast
Jharkhand: Maoists destroy BJP office in Harihargunj of Palamu by executing a bomb blast

डालटनगंज। झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने थाना से महज 150 मीटर दूर स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ाया बल्कि तुरी गांव में बटाने नदी पर पुल निर्माण में लगी दो मशीनों में आग लगाने के बाद बम विस्फोट एवं गोलीबारी कर लोगों को दहशत में ला दिया है।

छत्तरपुर के पुलिस उपाधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आज यहां बताया कि कल मध्य रात्रि बड़ी संख्या में हथियारबंद माओवादी दस्ते ने आइईडी बम का विस्फोट कर भाजपा के चुनाव कार्यालय को ध्वस्त कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सली दस्ते ने तुरी गांव स्थित बटाने नदी पर पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर दो मशीनों और मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए।

सिंह ने बताया कि बिहार की सीमा से लगे इस इलाके में नक्सलियों ने ग्रामीणों को भयभीत करने के उद्देश्य से बम विस्फोट किए और गोलियां चलाईं। घटनास्थल से पुलिस ने माओवादियों द्वारा छोड़े गए कुछ पर्चे भी बरामद किए गए हैं, जिसमें चुनाव बहिष्कार की मांग की गई है।

घटना को अंजाम देने के बाद यह दस्ता भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फरार हो गया। उन्होंने बताया कि माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर स्थानीय पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे हैं।