रांची । झारखंड निर्वाचन कार्यालय ने होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सुविधा ऐप का इस्तेमाल करने की अपील की।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने आज यहां सुविधा एेप, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)- वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट), सी.विजिल, हेल्पलाइन नंबर 1950 पर राजनीतिक दलों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा आम चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के कई एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कड़ी में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सुविधा ऐप भी लांच किया गया है।
रंजन ने बताया कि सुविधा ऐप का इस्तेमाल प्रत्याशियों के नामांकन, चुनाव प्रचार से संबंधित काम के लिए अनुमति, मतगणना और चुनाव परिणाम से संबंधित कार्य के प्रबंधन के लिए किया जाएगा।