अजमेर। सामाजिक संस्था सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से चल रहे ईष्टदेव झूलेलाल चालीहा का समापान कार्यक्रम आगामी 25 अगस्त को शाम 5 बजे से अनासागर जेटी पर किया जाएगा।
इस आयोजन में अजमेर के कई झूलेलाल मन्दिरों की ओर से झूलेलाल चालीहा का समापन का कार्यक्रम होगा तथा संत महात्माओं का आशीर्वाद लेकर सामूहिक जल पूजन किया जाएगा।
ये संत महात्माओं रहेंगे मौजूद
ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, पुष्कर श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, फतनदास, स्वामी शम्भूनाथ, सांई ओम प्रकाश शास्त्री, दीदी मोहिनी देवी सहित कई संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
इन झूलेलाल मन्दिर के बहिराणें सम्मिलित होंगे
सचिव जयकिशन हिरवाणी ने बताया कि नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, इच्छापूर्ण झूलेलाल, झूलेलाल मन्दिर वैष्शाली नगर, सिन्धु भवन पंचशील नगर मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार, झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, साओ बहिराणो झूलेलाल मन्दिर, पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर यूआईटी कॉलोनी माकडवाली रोड, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी में प्रचार सामग्री वितरित कर निमत्रित किया गया।
ये कलाकार देंगे भजनों की प्रस्तुति
पण्डित रमेश शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई से निरंतर अलग कॉलोनी व मन्दिरों में सेवा की जा रही है और समापन अवसर पर भजन व संगीत का कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, लता ठारवाणी, लाल खूबचंदाणी, डोलण शर्मा के साथ बंटी एण्ड पार्टी की ओर से नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। उत्सव में छेज, नृत्य के साथ आम भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, भगवान साधवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिलीप बूलचंदाणी, महेश टेकचंदाणी, किशन केवलाणी, महेश ईसराणी द्वारा अलग अलग मन्दिरों व दरबारों में सम्पर्क कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।