अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति की ओर से शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों व क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों के आपसी सहयोग से 8वें झूलेलाल जयंती महोत्सव की बुधवार को 21 फुट इष्ट झूलेलाल की विशाल प्रतिमा पर संत-महात्माओं के सान्निध्य में ध्वाजारोहण से विधिवत शुरुआत हुई। आगामी 10 अप्रेल तक महोत्सव के दौरान विभिन्न आयोजन होंगे।
संयोजक राहुल ठारवाणी ने बताया कि शहनाई वादन की गूंज के बीच नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में झूलेलाल प्रतिमा का स्वामी दादूराम साहिब दरबार ट्रस्ट के भाई फतनदास व उनकी पत्नी, शांतानन्द उदासीन आश्रम पुंष्कर के महंत हनुमानराम, ईश्वर गोविन्दधाम के स्वामी ईसरदास, सांई बाबा मन्दिर के महेश तेजवाणी व समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के नेतृत्व में विधि विधान से पूजन किया गया।
इस मौके पर महंत हनुमानराम ने कहा कि मिरख बादशाह के बढते अत्याचार से त्रस्त जनता की गुहार पर ईष्टदेव झूलेलाल ने अवतार लिया तथा सनातन धर्म की रक्षा करते हुए समाज को जल व ज्योति की पूजन कर सेवा करने के लिए संकल्पित किया। आज भी सेवा व भक्ति से समाज को आगे बढाने का कार्य समिति कर रही है। उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया।
ईश्वर गोविन्दधाम के स्वामी ईसरदास ने पखवाडे के 19 दिवसीय कार्यक्रमों के लिए सभी संस्थाओं को सेवा भाव से करने वाले कार्यक्रमों की प्रेरणा दी साथ ही इन आयोजनों में सहयोगी के रूप में सेवा देने वाले 500 से अधिक समाजबन्धुओं को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर कलाकार घनश्याम भगत एण्ड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दींं। मंच संचालन महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी और स्वागत भाषण अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने दिया। संरक्षक गिरधर तेजवाणी ने आभार जताया।
संयोजक राजेश खटवाणी ने बताया कि सुरेश सिन्धी जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जीडी वृदाणी, प्रकाश जेठरा, दिशा किशनाणी, कुमार लालवाणी, गिरीश बच्चाणी, भगवान कलवाणी, नरेन शाहणी भगत, नंदकिशोर सखराणी, हरी चंदनाणी, हरशुल, राहुल थावराणी, प्रेम केवलरामाणी, कमल मोतियाणी, हरीश केवलरामाणी, मोहन तुलस्यिणी, तुलसी सोनी, मोहन चेलाणी, हरीश झामनाणी, भगवान कलवाणी, रमेश एच लालवाणी, खेमचंद नारवाणी, प्रदीप हीरानंदाणी, अनिल आसनाणी, प्रेम केवलरामाणी, किशनचंद तीर्थानी, शंकर बदलाणी, कुमार लालवाणी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी, रमेश टिलवाणी, हरीराम कोडवाणी, एमटी वाधवाणी गिरीश लालवाणी समेत बडी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
गुरुवार को झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर में झूलेलाल के पंझडा, संतों का आशीर्वचन व आरती का कार्यक्रम रहेगा जिसकी संयोजक पुष्पा साधवाणी 9828186129 रहेंगी।