अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा के 10वें दिन पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
समारोह समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थानी, संरक्षक गिरधर तेजवानी, जगदीश अबिचंदानी, लाल नाथानी, शंकर बदलानी, दिशा प्रकाश किशनानी हरी चन्दनानी, सहित पदाधिकारियों ने स्थानीय बुजुर्ग, उत्कृष्ठ महिला, युवा व बच्चों का स्वागत व सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
दीपदान ऐं हिंगलाज माता पूजन
भारतीय सिंधु सभा अजमेर महानगर की ओर से दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा व दीप दान का आयोजन किया गया। प्रदेश मंत्री मनीष गुवालानी ने बताया कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत भारतीय सिंधु सभा अजमेर ने हेमू कालाणी की 100वी जयंती की पूर्व संध्या पर दहारसेन स्मारक स्थित हेमू कालाणी की प्रतिमा के समक्ष दीपदान के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। हिंगलाज माता का पूजन व महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।
संयोजक प्रदीप हीरानंदाणी ने बताया कि नवरात्रा स्थापना पर दाहरसेन् स्मारक स्थित हिंगलाज माता के मंदिर में पूजन और आरती का आयोजन किया गया जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हेमू कालाणी की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीप दान कार्यक्रम आयोजित किया और सिंध के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी गई।
राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने हेमू कालाणी का जीवन परिचय दिया और 31 मार्च को भोपाल में परम पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत के आतिथ्य में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मोहन कोटवानी, मोहन तुलसियानी, केजे ज्ञानी, किशन बालानी, रमेश वल्लीरामानी, पुरषोत्तम जगवाणी, किशन केवलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी का आभार अध्यक्ष नरेन्द्र बसरानी ने व्यक्त किया।
विचित्र वेशभूषा, निबंध चटाभेटी ऐं सांस्कृतिक कार्यक्रम
संयोजक महेश टेकचन्दाणी ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय व आदर्श विद्यालय खारी कुंई द्वारा विचित्र वेशभूषा, निबंध चेटाभेटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवी, रमेश लखानी, चन्द्र लखानी, कुंदन वतवानी, जयकिशन वतवानी, मनजीत कौर ने पूज्य झूलेलाल की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में मास्टर चन्द्र सम्मान यश मंघानी, महारानी लाडी बाई सम्मान वंशिका डालानी, भगवती नावानी सम्मान सानिया लालवानी, संत कंवरराम सम्मान गौतम मोतियानी को दिया गया। कार्यक्रम में राशिका, लवली व रिया ने नृत्य प्रस्तुत कर अथितियों का मन मोह लिया, कविता, सानिया आदि ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन रूकमणी वतवानी व सीमा रामचन्दानी ने किया।
झूलण जी मौज, बहिराणा
संयोजक कमल मोतियाणी ने बताया कि जीएलओ में स्थित शिवमंदिर में डीआरएम आफिस के सभी आला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बहिराणा व झूलेलाल के गीत गाये व नृत्य भी किया। कार्यक्रम के अंत में आराध्य झूलेलाल की आरती कर पल्लव गया व मीठे चावल का भोग सभी को वितरित किया।
फैन्सी ड्रेस व पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन
वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर द्वारा आयोजित रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ बहिराणा साहेब की जोत प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजू साई, समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, अध्यक्ष जीडी वरिंदानी एवं महासचिव प्रकाश जेठरा, महेंद्र कुमार तीर्थानी द्वारा प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश मंघाणी ने बताया कि समारोह समिति की ओर से होने वाले सम्मान में मास्टर चंदर सम्मान नारायणदास थदानी, लाडीबाई सम्मान भूमि बालानी, हेमू कालानी सम्मान होतचंद मोरयानी, संत कंवरराम बाल सम्मान कृष्णा राजवानी, भगवंती नावाणी सम्मान जूही मनवानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि, प्रीति जैन, पूनम कांजानी, जीतेश लालवानी द्वारा झूलेलाल जी के भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया। भूमी बालानी के नेतृत्व में नेंसी, लविशा, कीर्ति, पर्ल, भाविका, भावना, ऋतिशा द्वारा शानदार ग्रुप डांस किए गए।
कार्यक्रम में गिरधर तेजवानी, हरीश गिदवानी, खुशीराम ईसरानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, रमेश रायसिंघानी, राजेंद्र जयसिंघानी, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वरदास जेसवानी, भेरूमल शिवनानी, नारायण झमनानी, गोविंदराम कोडवानी, हरिराम कोडवानी, दयाल प्रियानी, रमेश टिलवानी, रमेश मेंघानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन होतचंद मोरयानी द्वारा किया गया।
पंचशील में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेलो भण्डारों
पंचायत के अध्यक्ष आरके आहूजा और उपाध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि 22 मार्च को शाम 7 बजे सिन्धु भवन पर झूलेलाल मन्दिर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंचशील में आयो झूलेलाल भजन पर सिंधी संत महात्मा, मुख्य अतिथि और महिला पुरुषों ने छेज लगाकर भक्तिमय माहौल बनाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संत साई स्वरूप दास, साई राजू राम, संत अर्जुन दास, संत आत्मदास, साई ईसर दास, साई नारायण दास, जातोई दरबार सेवादार फतन दास ने झूलेलाल की ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में धर्मदास एंड पार्टी, महिला मण्डल और बच्चों ने गीत, संगीत, भजन, पंजड़े, पल्लव, आरती की प्रस्तुतियों देकर दर्शकों में समा बांध दिया। शहनाई वादन व झूलेलाल वंदन पर पंचायत के पदाधिकारी, महिला मंडल व सदस्यों ने छेज लगाकर खुशी का इजहार किया।
अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महासचिव मनोज मेंघानी, श्रीचंद मोतियानी, शोभराज विधानी, विजय आलमचंदनी, कमल मोतियानी, गोपीचंद पारवानी, अजीत मुलानी, गोपालदास लख्यानी, किशन थदानी, टेकचंद गोदवानी, मुकेश आहूजा, नानक खानचंदानी, किशन चेलानी, महेन्द्र भोजवानी, राजकुमार आहूजा, बूलचंदानी, जयप्रकाश मुलानी, पंडित लवी भारद्वाज और महिला मण्डल की माला टेवाणी, कमला विधानी, कंचन हरवानी, आशा केसवानी, मीना खेमानी, वर्षा मुलानी, गीता पारवानी उपस्थित थे।
आशागंज में बहिराणा, छेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम
नवयुवक सेवा मण्डल की ओर से पूज्य उद्रोलाल झूलेलाल मंदिर आशागंज में बहिराणा, छेज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्था संयोजक वीरूमल ज्ञानचन्दाणी ने बताया कि इस मौके पर गायक कलाकार चन्द्र भगत पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
संस्था संयोजक अजीत पमनाणी ने बताया कि कार्यक्रम में मास्टर चन्द्र सम्मान दादा रामचंद्र गुलाबानी, महारानी लाडी बाई सम्मान नीलम नरसिंघानी, संत कंवरराम सम्मान कपिल गिदवानी, हेमू कालाणी युवा सम्मान सुनील मोतीयानी, भगवती नावाणी सम्मान मेहक रायसिंघानी को दिया गया। इस अवसर पर मेघराज ठाकुर, मोती लुघाणी, जेठानंद भगतानी, बलराम माखीजनी, गोपाल माखजनी आदि स्थानीय पुरूष व महिलाऐ उपस्थित थे।
बुधवार 23 मार्च आयोजित होने वाले कार्यक्रम
सुबह 5 बजे, प्रभातफेरी, झांकियूं व प्रसाद, स्थान राजीव सर्किल पंचशील खां सिन्धु भवन, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर संस्था, संयोजक मुकेश आहूजा, मनोज मेंघाणी रहेंगे। स्थान हासी बाई धर्मशाला खां सिन्धुवाड़ी उदेरोलाल, झूलेलाल मंदिर, आशागंज नवयुवक सेवा मण्डल, संयोजक लेखराज ठाकुर, दिनेश गुरबक्षाणी रहेंगे। सुबह 8 बजे हेमू कालाणी 100वीं जयंती पुष्पांजलि कार्यक्रम, स्थान डिग्गी चैक हेमू कालाणी चौक, भारतीय सिन्धु सभा संस्था, संयोजक मनीष गुवालाणी, किशन बालाणी रहेंगे। सुबह 10 बजे छेज व प्रसाद, स्थान प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्शनगर, आदर्श सिन्धी पंचायत संस्था, दीपक चन्दनानी, ज्योति चांदवाणी रहेंगे। स्थान भाटिया प्रोपर्टी, चन्दवरदायी नगर, संस्था सिन्धु विकास समिति, चन्दवरदायी, संयोजक भाटिया रहेंगे। बहिराणा साहिब, स्थान प्रथम शाॅपिंग सेन्टर, शास्त्री नगर, पूज्य सिन्धी पंचायत, शास्त्री नगर संस्था, संयोजक प्रकाश दादलाणी रहेंगे। सुबह 10 बजे हवन, मुण्डन, जणिया ऐं टिपिणे जो विमोचन, स्थान झूलेलाल मन्दिर, वैशालीनगर, श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली संस्था, संयोजक ईश्वर जेसवाणी रहेंगे। चेंटीचंड जुलूस का स्वागत चेटीचण्ड के अवसर पर चेटीचण्ड जुलूस का पूरेे मार्गों पर समिति द्वारा स्वागत किया जाएगा।