Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित सभी संस्थाओं का सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित सभी संस्थाओं का सम्मान

अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित सभी संस्थाओं का सम्मान

0
अजमेर : चेटीचण्ड पखवाडे़ में सम्मिलित सभी संस्थाओं का सम्मान

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 9वें चेटीचण्ड पखवाडा महोत्सव में सहयोगी रही 33 संस्थाओं के पदाधिकारियों को 46 कार्यक्रमों के आयोजन के लिए रविवार को रसोई बैक्विट हाॅल स्वामी काॅम्पलेक्स में प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, जतोई दरबार के भाई फतनदास, सांई बाबा मन्दिर के महेश तेजवाणी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सांई राजूराम ने कहा कि चेटीचण्ड के पावन पर्व पर पखवाडे के माध्यम से समाज को जोडने के लिए किए गए प्रयास सफल हुए हैं और देशभर में अजमेर के कार्यों की सराहना हुई है। उन्होंने कहा कि समाज को शोषित पीडित मानव सेवार्थ कार्यों के अलावा आने वाली गर्मी में पक्षियों के लिए जल व दाने की सेवा करनी चाहिए।

महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति अजमेर के तत्वावधान में 9वां चेटीचंड महोत्सव पखवाड़ा सिंधी समाज की सभी पंचायतों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों के संयुक्त सहकार से 13 मार्च से 28 मार्च तक मनाया गया। इसमें 33 संस्थाओं ने मिल कर 46 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

जिसमें स्वामी दांदूराम साहिब दरबार ट्रस्ट जतोई दरबार, नगीना बाग द्वारा 21 फीट की झूलेलाल मूर्ति पर धर्मध्वजा पूजन का यादगार कार्यक्रम, सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी, नाका मदार, झूलेलाल सेवा समिति जेपी नगर, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोलाभाटा काॅलोनी, सिन्धी बोली विकास समिति, अजमेर, श्री अमरापुर सेवा घर, सिन्धी समाज महासमिति, सिन्धी युवा संगठन, सिंधु ज्योति सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर, सिन्धु विकास समिति, चन्दवरदायी नगर, अजयनगर सिन्धी समाज, जय झूलेलाल सेवा समिति बी.के.काॅल फायसागर रोड, भारतीय सिन्धु सभा, अजयमेरू, नवयुवक सेवा मण्डल, पूज्य उद्ेरोलाल झूलेलाल मंदिर, आशागंज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, श्री झूलेलाल सेवा मंडली वैशाली नगर, सिन्धु समिति, रामगंज, सिन्धी लेडीज क्लब, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, गायक चन्द्रप्रकाश एण्ड पार्टंी, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, चांद बावड़ी, जगदम्बा काॅलोनी सिंधी समिति, दी स्मार्ट अजमेरियन सम्मिलित हैं। कोषाध्यक्ष हरकिशन टेकचंदाणी ने पखवाडे का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

मनीष गुवालाणी ने बताया कि इस अवसर पारा भारतीय सिन्धु सभा ने यह तय किया गया था कि हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अजमेर मे चेटीचण्ड के अवसर पर शहर में होने वाले हेमू कालाणी के विषय को रखने वाली संस्था, जुलूस मे झांकी को सम्मानित किया गया।

प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि पिछले दिनों इन्दौर में हुए दुःखद हादसे में 36 दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रृद्धांसुमन अर्पित किए गए एवं जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, स्वामी हृदयराम की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। स्वागत भाषण व पखवाडे के आयोजन की विस्तृत जानकारी अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने प्रस्तुत की। आभार गिरधर तेजवानी ने प्रकट किया। अंजलि हरवाणी ने हेमू कालाणी का देश गीत प्रस्तुत किया।

समारोह में सुरेश सिंधी, हरीश वरयानी, भगवान कलवानी, जेडी वृंदाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, रमेश टिलवाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश टेकचंदाणी, पुष्पा साधवाणी, शंकर बदलाणी, ईसर भम्भाणी, जयप्रकाश मंघाणी, कमलेश शर्मा, तुलसी सोनी, मंघाराम भिरयाणी, केटी वाधवाणी, राजा सोनी, अजीत पमनाणी, चन्द्र नावाणी, राम बलवाणी, दयाल शेवाणी, हशू आसवाणी, किशनचन्द तीर्थाणी, कुसुम आर्य, श्वेता शर्मा, कान्ता मोतियाणी, कमला विधाणी, रेश्मा मोटवाणी, अनिल आसवाणी, आसनदास पारवाणी, सुरेश मंघनाणी, एमटी वाधवानी, सोनू निरंकारी, भगवान सेवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, गौरव मीरवाणी, कमल मोतियाणी, पुरूषोतम तेजवाणी लाल नथानी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।