झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मनसा माता की पहाड़ियों में सोमवार शाम श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिर जाने से 6 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।
कलक्टर खुशाल यादव के अनुसार इस हादसे में 34 लोग घायल हुए उनमें गंभीर रूप से घायल छह महिलाओं ने उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक घायल ने सीकर अस्पताल में दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए झुंझुनूं एवं सीकर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा उदयपुरवाटी अस्पताल में पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उदयपुरवाटी के उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत अस्पताल में पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद हैं।
मनसा माता मंदिर में मूर्ति स्थापना व नौ दिवसीय नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है और क्षेत्र की पापड़ा पंचायत के जगदीशपुरा गांव के ये लोग यज्ञ में शामिल होकर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।