झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान सुशीला सीगड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले भाजपा सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ के पुत्र अतुल को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सुबह एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान सुशीला सीगड़ा झुंझुनूं जिला भाजपा कार्यालय पहुंची और जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, सांसद नरेन्द्र खीचड़, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं। सीगड़ा के साथ कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया और करीब एक दर्जन सरपंच भी भाजपा में शामिल हुए।
सीगड़ा तीसरी बार झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान बनी हैं एवं एक बार जिला परिषद सदस्य रही हैं। उन्हें प्रधान रहते पंचायत राज संस्थान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। झुंझुनूं जिले में कांग्रेस की राजनीति में सीगड़ा पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र ओला और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा.चन्द्रभान की करीबी रही हैं। उनके ससुर बृजलाल सीगड़ा भी 1981 से 1987 तक प्रधान रहे थे। भाजपा में शामिल होने के बाद सीगड़ा ने कहा कि भाजपा ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरेंगी।
उधर, सीगड़ा को टिकट मिलने की घोषणा से पहले सांसद नरेंद्र खींचड़ के पुत्र अतुल खीचड़ को टिकट मिलने के सवाल पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पार्टी ने आंतरिक सर्वे करवाया था। जिसमें अतुल खीचड़ लोकप्रिय जरूर थे, लेकिन पार्टी के वंशवाद की राजनीति से दूर रहने की नीति के चलते सुशीला सीगड़ा को टिकट दिया गया है।
सुशीला सीगड़ा सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन रैली में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेता और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।