Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झुंझुनूं के चिड़ावा में प्रसूता ने 2 बेटे और 1 बेटी को दिया जन्म, सभी स्वस्थ - Sabguru News
होम Headlines झुंझुनूं के चिड़ावा में प्रसूता ने 2 बेटे और 1 बेटी को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

झुंझुनूं के चिड़ावा में प्रसूता ने 2 बेटे और 1 बेटी को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

0
झुंझुनूं के चिड़ावा में प्रसूता ने 2 बेटे और 1 बेटी को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर के एक निजी अस्पताल में कुलोठ खुर्द की एक महिला ने बिना ऑपरेशन नॉर्मल डिलीवरी के जरिए तीन बच्चों को जन्म दिया है। जन्म के बाद महिला और उसके तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं।

स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुमलता और डॉ. एलके शर्मा ने बताया कि कुलोठ खुर्द की महिला प्रेमलता (25) को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। जहां उसे ट्रीटमेंट के साथ ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इसके बाद नॉर्मल प्रक्रिया से जटिल डिलीवरी केस को हैंडल किया गया। इस दौरान महिला ने एक-एक करके तीन बच्चों को सामान्य तरीके से जन्म दिया। हालांकि मामला काफी जटिल था, क्योंकि दो बच्चों के उल्टा होने के वजह से काफी ध्यानपूर्वक डॉक्टर्स ने निगरानी रखते हुए डिलीवरी करवाई।

जानकारी के अनुसार प्रसूता प्रेमलता की ये दूसरी डिलीवरी थी। इससे पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था। महिला का पति जयपाल एक निजी स्कूल में पढ़ाता है। जयपाल और प्रेमलता की शादी 14 नवंबर 2014 को हुई थी। जिसके बाद 28 अगस्त 2017 को उनके यहां बेटी तन्वी का जन्म हुआ। इसके बाद प्रेमलता ने एक साथ दो बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। इस दौरान दादी सुलोचना देवी ने बच्चों और बहू की नजर उतारी।