जयपुर। राजस्थान पुलिस ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को जयपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया।
मेवाणी के रविवार को यहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें मेडता में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए जाने से रोेकते हुए हिरासत में ले लिया। वह मेड़ता रोड में आयोजित राज्य स्तरीय डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में जाने वाले थे। प्रशासन ने मेड़ता में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
नागोर प्रशासन ने जिग्नेश के कार्यक्रम को देखते हुए वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कल रात को ही जिले में धारा 144 लगा दी थी।
मेवाणी ने पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध करते हुए पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा कानून व्यवस्था के नाम पर उन्हें जबरदस्ती डा भीमराव अम्बेडकर के राज्य स्तरीय समारोह में जाने से रोका गया है जिसका जवाब आगामी चुनावों में दिया जाएगा। मेवाणी के हिरासत में लिए जाने के संबंध में पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।