पालघर। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए बुलेट ट्रेन का विरोध किया है।
जिग्नेश ने वसई में शुक्रवार रात एक पर्यावरण संवर्धन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई के लोग उपनगरीय (लोकल) ट्रेन की और अधिक सुविधा चाहते हैं न कि बुलेट ट्रेन की। उन्होंने मोदी को झूठा कहते हुए कहा कि उन्होंने हर स्तर पर जनता से झूठ बोला।
उन्होंने कहा कि जनता राजनीतिज्ञों के विकास माॅडल की जगह अपने विकास माॅडल तय करेगी। उन्होंने कहा लोगों की आवश्यकता के अनुसार विकास होना चाहिए न कि राजनीतिज्ञों के इच्छा के अनुसार।
विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को बुलेट ट्रेन की बजाय लोकल ट्रेनों की सुविधा बढानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि साढे चार वर्ष तक विकास की बातें करते रहे लेकिन जब चुनाव समीप आये तो वे मंदिर और मस्जिद का मामला उठाने लगे।
राजनीतिज्ञों की चाल असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। उन्होंने मोदी और फडनवीस को इंगित करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में आते रहेंगे हमें कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने गुजरात विकास के दावों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी श्रेष्ठ ‘नट सम्राट’ हैं।
उन्होंने कहा कि तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाने कि क्या आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात में बाबासाहब अंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहते हैं जिसका हम विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि मूर्तियों की बजाय आप जनता को अच्छे अस्पताल, स्कूल, विश्वविद्यालय दीजिए जिससे जनता का भला हो सके। उन्होंने कहा कि वसई और विरार के लोग बुलेट ट्रेन के लिए एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जनता के अनुसार विकास मॉडल बनाएं, राजनीतिज्ञों को स्वयं विकास माॅडल नहीं बनाना चाहिए।