नई दिल्ली। इस्पात क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 52 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि 30 सितंबर को समाप्त इस तिमाही में उसका कुल कारोबार 3170 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3068 करोड़ रुपये की तुलना में 3.1 प्रतिशत अधिक है।
दूसरी तरफ जिया ईको लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 6.47 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 16 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की इस दूसरी तिमाही में 54.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 53.47 करोड़ रुपये की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है।