बीजिंग । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास अवसरों को दूसरे देशों के साथ साझा करना चाहता है।
‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार श्री जिनपिंग ने कल संघाई में वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कांफ्रेंस के उद्घाटन के अवसर पर दिये बधाई संदेश में यह बात कही। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नयी पीढ़ी ने पूरे विश्व में तेजी से विकास विकास किया है जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को नया प्रोत्साहन मिला है।
जिनपिंग ने कांफ्रेंस में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभों से मानवता को लाभांवित करने के लिए इस क्षेत्र में अधिक से अधिक आदान-प्रदान के लिए आम सहमति बनाने के लिए उनका आह्वान किया। इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में 40 देशों के विशेषज्ञ, विद्वान और उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं।