Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें
होम Breaking जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें

जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें

0
जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें
जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें
जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें
जिनपिंग के अार्थिक सलाहकार बीजिंग में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें

जिंगबी । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शीर्ष अार्थिक सलाहकार और उप प्रधानमंत्री लीउ हे इस हफ्ते बीजिंग की यात्रा पर आने वाले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगें। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

गौरतलब है कि चीन और अमेरिका के बीच अार्थिक हितों को लेकर टकराव चल रहा है अौर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के संयुक्त उपक्रमाें और अन्य नीतियों के बारे में उस पर 150 अरब डालर का आयात लगाने की धमकी है। अमेरिका का कहना है कि चीन की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मदद से अमेरिकी कंपनियों को अपने बौद्विक अधिकाराें से वंचित होना पड़ेगा। हालांकि चीन इन आरोपाें से इनकार करता है और उसका कहना है कि वह भी अमेरिकी सोयाबीन और हवाई जहाजों पर शुल्क में इजाफा कर सकता है।

सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में कहा कि चीन गुरूवार या शुक्रवार को आने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता है और श्री लीउ चीन अमेरिकी व्यापार तथा कारोबार के मसले पर दोनों देशों से जुड़े मामलों में विचार विमर्श करने के लिए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट लाइटहिजर, वित्त मंत्री स्टीवन नुछिन, वाणिज्य मंत्री विलबर रोस, व्हाइट हाऊस के व्यापार अौर विनिमार्ण मामलों के सलाहकार पीटर नावारो तथा नए आर्थिक सलाहकार लेरी कुडलो शामिल हैं। चीन का यह भी कहना है कि विश्व के लिए वह अपनी अर्थव्यवस्था को खाेलने के लिए प्रतिबद्ध है और अमेरिका जिसे लेकर संरक्षणवाद की बात कह रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है।