Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jio के 16 लाख ग्राहक बढ़े, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के करीब एक करोड़ घटे - Sabguru News
होम Business Jio के 16 लाख ग्राहक बढ़े, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के करीब एक करोड़ घटे

Jio के 16 लाख ग्राहक बढ़े, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के करीब एक करोड़ घटे

0
Jio के 16 लाख ग्राहक बढ़े, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के करीब एक करोड़ घटे

नई दिल्ली। विश्व के पांचवे सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने घरेलू मोबाइल फोन सेवा बाजार में अपनी जड़ें और मजबूत करते हुए अप्रैल माह में करीब 16 लाख नए उपभोक्ता जोड़े जबकि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को माह के दौरान मिलाकर लगभग एक करोड ग्राहक खोने पड़े हैं।

जियो एकमात्र कंपनी रही जिसके ग्राहक बढ़े। बीएसएनएल के भी माह में 20 हजार ग्राहक कम हुए हैं। दूरसंचार क्षेत्र की नियामक संस्था भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में मोबाइल सेवा के 82,31,591 ग्राहक घटे।

अप्रैल में जियो ने 15,75,333 ग्राहक जोड़कर 38,90,92,136 उपभोक्ताओं और 33.85 प्रतिशत बाजार हिस्से के साथ पहले नंबर पर अपने को और मजबूत किया। भारती एयरटेल ने अप्रैल में सर्वाधिक 52,69,882 ग्राहक खोये और कुल 32,25,43,99 उपभोक्ताओं यानी 28.06 फीसदी शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही।

तीसरे नंबर की वोडाफोन आइडिया को अप्रैल में भी तगड़ा झटका लगा। उसके 45,16,866 ग्राहक टूटे और 31,46,51,748 उपभोक्ता और 27.07 प्रतिशत बाजार हिस्सा रह गया। कंपनी को मार्च में इससे भी तगड़ा झटका लगा था और उसके 63,53,200 ग्राहक कम हुए।

बीएसएनएल 10.43 प्रतिशत बाजार शेयर अर्थात 11,97,60,55 ग्राहकों के साथ चौथे नंबर पर रही। बीएसएनएल के साथ मार्च में कुल 95,428 ग्राहक जुड़े थे जबकि अप्रैल में उसने भी 20,053 ग्राहक खोये।