Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जियो 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी - Sabguru News
होम Business जियो 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी

जियो 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी

0
जियो 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने चार साल के भीतर 40 करोड़ ग्राहक जोड़ कर एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए लगातार 36वें माह डाउनलोड गति में अपना वर्चस्व बरकरार रखा। भारतीय दूरसचांर के इतिहास में इससे पहले 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा कोई भी कंपनी छू नहीं सकी है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई ) नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में रिलायंस जियो ने 35 लाख से अधिक ग्राहक जोड़ कर यह मुकाम हासिल किया। दूरसंचार क्षेत्र में मोबाइल सेवा को शुरू हुए 25 वर्ष हो गए और पहले 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने में क्षेत्र को 14 वर्ष लगे थे। वहीं जियो ने यह काम चार वर्ष से भी कम वक्त में कर दिखाया।

देश की दिग्गज कंपनी वोडा-आइडिया को जुलाई माह में एक बार फिर ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है। जून के मुकाबले जुलाई में 37 लाख 26 हजार ग्राहक वोडा-आइडिया का नेटवर्क छोड़ कर चले गए और कंपनी 30.13 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ तीसरे नंबर पर है।

कई महीने बाद भारती एयरटेल ने नए ग्राहक जोड़े हैं। जुलाई में एयरटेल के नेटवर्क से 32 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े। ट्राई आंकड़े के अनुसार जुलाई में पांच माह बाद मोबाइल कनेक्शन बढ़े। इससे पहले पांच महीनों में यह लगातार गिर रहे थे। लॉकडाउन का असर दूरसंचार क्षेत्र में भी देखने को मिला था। जुलाई में मोबाइल के कुल कनेक्शन बढ़ कर 114.4 करोड़ हो गए जो जून में करीब 114 करोड़ थे।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्शन के नंबर लगातार करीब आते जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्शन संख्या 62 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्रों में 52.3 करोड़ रही। उपभोक्ताओं के बढ़ने के साथ ही जियो की बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी है।

वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्किट में रिलायंस जियो 35.03 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 27.96 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया 26.34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। दस फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी के साथ बीएसएनएल चौथे नंबर पर है।

रिलायंस जियो एक बार फिर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में अव्वल साबित हुई है। ट्राई के सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 19.3 एमबीपीएस मापी गई। यह स्पीड पिछले माह अगस्त के मुकाबले 3.4 एमबीपीएस अधिक है।

पिछले तीन वर्षों से रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में लगातार नंबर वन 4जी ऑपरेटर बना हुआ है। रिलायंस जियो की स्पीड बाकी दिग्गज कंपनियों के मुकाबले दो से 2.5 गुना अधिक है। सितंबर में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड क्रमश: 7.5, 7.9 और 8.6 एमबीपीएस रही। अपलोड स्पीड में वोडाफोन अव्वल रहा।