Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jio Fiber broadband लॉन्च, शुल्क 699 से 8499 रुपए मासिक, जानें खास बातें - Sabguru News
होम Breaking Jio Fiber broadband लॉन्च, शुल्क 699 से 8499 रुपए मासिक, जानें खास बातें

Jio Fiber broadband लॉन्च, शुल्क 699 से 8499 रुपए मासिक, जानें खास बातें

0
Jio Fiber broadband लॉन्च, शुल्क 699 से 8499 रुपए मासिक, जानें खास बातें
jio-fiber-broadband-launch
jio-fiber-broadband-launch
jio-fiber-broadband-launch

Jio Fiber Broadband : नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने कंपनी की महत्वाकांक्षी सेवा जियो फाइबर को गुरुवार को लांच कर दिया जिसका शुल्क 699 रुपए से लेकर 8499 रुपए मासिक होगा।

जियो के तीन वर्ष पूरा होने के मौके पर आज शुरु की गई इस सेवा में ब्राडबैंड का एकीकृत अनुभव, मांग पर मनोरंजन, वायस, वीडियो कालिंग और कांफ्रेंसिंग और होम साल्यूशंस जैसी कई अन्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। अंबानी ने कंपनी की 12 अगस्त को आम बैठक को संबोधित करते हुए इसके वाणिज्यिक लांच करने का ऐलान किया था।

जियो फाइबर की वेलकम पेशकश के तहत टेलीविजन के साथ 4के सेट टाप बाक्स, ओटीटी एपीपी सबस्क्रिप्शन, असीमित डेटा और वायस-वीडियो कालिंग सेवा मिलेगी। जियो फाइबर के प्रत्येक उपभोक्ता को प्लान के साथ एक सेट टाॅप बाक्स दिया जाएगा।

विश्व के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क जियो की यह सेवा देश के 1600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस जियो फाइबर आज से उपलब्ध होने लगेगी। देश में अभी औसत फिक्सड लाइन ब्राडबैंड की गति करीब 25 एमबीपीएस है। यहां तक कि अमरीका जैसे विकसित राष्ट्र में यह करीब 90 एमबीपीएस है।

जियो फाइबर देश की पहली शत प्रतिशत फाइबर ब्राडबैंड सेवा है और इसकी गति 100 एमबीपीएस से शुरु होगी और एक जीबीपीएस तक जाएगी। ऐसा होने पर देश विश्व के पहले पांच ब्राडबैंड राष्ट्रों में शामिल हो जाएगा।

जियो फाइबर के तहत अल्ट्रा.हाई.स्पीड ब्राडबैंड(एक जीबीपीएस तक), मुफ्त घरेलू वायस कालिंग, कांफ्रेसिंग और इंटरनेशनल कालिंग, टीवी वीडियो कालिंग और कांफ्रेंसिग, एंटरटेनमेंट ओटीअी ऐप, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सुरक्षा, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव और प्रीमियम कंटेंट प्लेटफार्म सेवाएं उपलब्ध होंगी।

जियो फाइबर का शुल्क 699 रुपए से लेकर 8499 रुपए तक होगा। छह स्तरीय शुल्क में सबसे सस्ता प्लान 699 रुपए ब्रांज होगा। सिल्वर प्लान 849 रुपए, गोल्ड 1299 रुपए, डायमंड 2499 रुपए, प्लेटिनियम 3999 रुपए और टिटेनियम 8499 रुपए का होगा। सभी प्लांस की गति 100 एमबीपीएस से शुरु होगी और एक जीबीपीएस तक जाएगी।

कंपनी का दावा है कि यह शुल्क वैश्विक दरों से लगभग 10 प्रतिशत मूल्य पर उपभोक्ताओं को मिलेगा जिससे कि सभी के लिए सुलभ हो। जियो फाइबर के ग्राहकों को तीन, छह और एक साल की योजनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैंक के साथ समझौता माध्यम से जियो आकर्षक मासिक किस्त योजनाएं मुहैया कराएगा जिससे ग्राहकों को केवल मासिक किस्त का ही भुगतान करके वार्षिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

कंपनी ने बताया कि जियो फाइबर वेलकम पेशकश के तहत यदि ग्राहक जियो फॉरइवर की वार्षिक योजनाओं को लेता है तो उसे जियो होम गेटवे, जियो 4के सेट टाप बाक्स, टेलीविजन सेट (गोल्ड प्लान और उससे ऊपर के प्लान के साथ) अपने पंसदीदा ओटीटी एप्लिकेशन की सदरूता और असीमित वायस डेटा मिलेगा।

रिलायंस जियो इंफोकाम लिमिटेड के निदेशक आकाश अंबानी ने जियो फाइबर लांच के मौके पर कहा कि हमारी हर एक सेवा के केंद्र में हमारे ग्राहक है। जियो फाइबर का डिजाइन करने का बस एक ही मकसद था कि ग्राहक को एक आनंदमय अनुभव देना। जियो फाइबर की शुरुआत इसकी क्रांतिकारी सेवाओं के साथ एक नई और रोमांचक यात्रा की शुरुआत है। कंपनी पहले की भांति अनेकों आश्चर्यजनक सेवाओं को लाने और जियो फाइबर को अगले स्तर तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।

आकाश ने कहा कि कंपनी विशेष रूप से जियो फाइबर के उन पांच लाख प्रीव्यू यूजर्स का विशेष आभारी है जिन्होंने कंपनी के उत्पाद और सेवा अनुभव को सुधारने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं जियो फाइबर के अगले स्तर का अनुभव करने के लिए उनका स्वागत करता हूं।

जियो फाइबर की सेवा लेने के लिए ग्राहक को www.jio.com पर जाना होगा अथवा my jio ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी और जियो फाइबर सेवाओं के लिए पंजीकरण कराना होगा। यदि जियो फाइबर उस क्षेत्र में उपलब्ध होगा तो कंपनी के प्रतिनिधि आवेदन करने वाले से संपर्क करेंगे।

मौजूद ग्राहकों के लिए कंपनी अपग्रेड करने के लिए उपभोक्ता से संपर्क करेगा। वर्तमान ग्राहकों को भी माई जियो एप डाउनलोड करना होगा क्योंकि कंपनी उपयोगकर्ता के साथ सभी संपर्क और संचार माई जियो एप पर ही करेगी। अपनी पसंद के मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक प्लान के साथ रिचार्ज करने पर हर जियो फाइबर ग्राहक को सभी सेवाओं के लिए सेट टाप बाक्स मिलेगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप पर 700087008 पर ‘हेलो’ संदेश भेज सकता है।