टेक डेस्क : देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अम्बानी अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) में विस्तार करने जा रहे है। जी हाँ, मुकेश अम्बानी जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFibre) सर्विस ला रहे है। पुरे देश की नजर उनके इस प्रोजेक्ट पर टिकी हुई है। दरअसल, रिलायंस (Reliance) की आज 42वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) इवेंट में जियो गीगाफाइबर को लांच कर सकती है। कहा जा रहा है कि गीगाफाइबर सर्विस को 5 सितंबर को शुरू किया जायेगा। लेकिन उससे पहले हम आपको Jio GigaFibre की स्पीड और जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे है –
Jio GigaFibre speed
जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे और यह इसकी स्पीड बेसिक प्लान में होगी। खबरों के अनुसार, यह स्पीड 1 Gbps तक जाएगी। खास बात यह भी है कि सभी प्लान में वॉयस कॉल फ्री रहेंगी।
Jio GigaFibre Broadband price
जियो फाइबर प्लान 700 रुपए से शुरू होगा। अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग प्लान 500 रुपए से शुरू होगा। ब्रॉडबैंड की कीमत 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक होगी।
यहां भी फायदा
Jio Giga Fiber कम कीमत पर ब्रॉडबैंड सेवा होगी जिसमें Giga TV और प्रीमियम एप्स जैसी सेवाओं का भी लाभ उठाया जा सकेगा।
Jio Phone 3
रिलायंस जियो अभी तक दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। वहीं खबरे है कि इस बार कंपनी जियो फोन 3 (Jio Phone 3) को लॉन्च कर सकती है।