Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jio starts charging 6 paise per minute for voice calls to other networks - Sabguru News
होम Breaking अब Jio से कॉल करने पर लगेंगे पैसे, 3 साल बाद अचानक ग्राहकों को दिया झटका

अब Jio से कॉल करने पर लगेंगे पैसे, 3 साल बाद अचानक ग्राहकों को दिया झटका

0
अब Jio से कॉल करने पर लगेंगे पैसे, 3 साल बाद अचानक ग्राहकों को दिया झटका
jio-starts-charging-6-paise-per-minute-for-voice-calls-to-other-networks
jio-starts-charging-6-paise-per-minute-for-voice-calls-to-other-networks
jio-starts-charging-6-paise-per-minute-for-voice-calls-to-other-networks

टेक डेस्क देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को लॉन्चिंग के 3 साल बाद अचानक बड़ा झटका दिया है। अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के पैसे लगेंगे। आपको पढ़कर झटका लगा जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है।

रिलायंस जियो ने बुधवार को ऐलान किया कि अगर जियो के ग्राहक वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल के ग्राहकों को फोन करेंगे तो वह उनसे 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज वसूल करेगा। ऐसा वह इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) की भरपाई के लिए कर रहा है।

हालांकि, इसके बदले वह अपने ग्राहकों को उतने का डेटा देगा। एयरटेल ने ट्राई से इसकी शिकायत की और कहा कि ऐसा IUC चार्ज को खत्म करने के लिए किया गया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बाद से वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के वॉइस कॉल के लिए चार्ज कर सकते हैं। यानी कुछ समय बाद एक बार फिर मोबाइल पर मुफ्त कॉलिंग के दिन खत्म हो सकते हैं।

जियो क्यों लगा चार्ज?
TRAI की ओर से साल 2017 में IUC चार्ज 6 पैसे प्रति मिनट तय की गई थी और कहा गया था कि 1 जनवरी 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन हाल ही में ट्राई ने रिव्यू के लिए IUC से जुड़ा कंसल्टेशन पेपर मांगा है और इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।