जियो ने पिछले साल जब अपना पहला 4जी फीचर फोन ‘जियोफोन’ को निकाला था तो यह हाथोंहाथ बिका था। जियोफोन की डिमांड पूरे देश में इतनी ज्यादा थी कि इस फोन को बेचने वाली दुकानों पर लाईनें लगी रहती थी। जियोफोन का स्टॉक मार्किट में लेट ही खत्म हो जाता था। हालांकि जियोफोन में व्हाट्सऐप व यूट्यूब जैसी ऐप्लीकेशन्स न होने के कारण कुछ लोगों ने इस फ़ोन की शिकायतें भी की थी। लेकिन जियो कहां अपने यूजर्स को किसी परेशानी का सामना करने देती है। अपने फैन्स के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी अब जियोफोन 2 लेकर आ गई है। जियोफोन 2 न सिर्फ लुक और डिजाईन में एडवांस हुआ है बल्कि साथ ही इसमें अनेंको ऐसे फीचर्स अपडेट हुए है जो किसी भी मोबाईल फोन की कमी को खलने नहीं देगा।
जियोफोन 2 के फीचर्स की बात करे तो
इसमें 2.4-इंच क्यूवीजीए स्क्रीन
इसकी क्वार्टी कीपैड
जियोफोन 2 में रैम- 512 एमबी
जियोफोन 2 में स्टोरेज – 4जीबी (128जीबी एक्सपेंडेबल)
जियोफोन 2 का सेल्फी कैमरा – वीजीए फ्रंट कैमरा
जियोफोन 2 का रियर कैमरा – 2 मेगापिक्सल
पावर बैकअप के लिए बैटरी – 2,000एमएएच
इसमें 4जी एलटीई वोएलटीई + वोवाईफाई डुअल सिम
इसमें काईओएस आॅपरेटिंग सिस्टम
जियोफोन 2 में एफएम रेडियो जीपीएस एनएफसी वाईफाई लाउड मोनो स्पीकर
जियोफोन 2 की कीमत : 2,999 रुपये
उपलब्धता : 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस