नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो के सस्ते फीचर फोन जियो फोन को वर्ष 2018 के लिए प्रतिष्ठित निक्केई सुपीरियर प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज पुरस्कार मिला है।
जापानी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर रिलायंस जियो के फीचर फोन की तारीफ करते हुए कहा कि इसने भारत में कम आय वर्ग के लोगों के लिए इंटरनेट के दरवाजे खोले। रिलायंस के फीचर फोन में ग्राहक को फ्री वायस और डाटा की सुविधा है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में देश के मोबाइल फोन उद्योग में कदम रखा था। कंपनी ने महज 1500 रुपए में इस फीचर फोन को उपलब्ध कराया। यह राशि एक साल के भीतर खरीदार को वापस मिल जानी थी।
रिलायंस जियो के सस्ते प्लान ने ग्रामीण भारत में अपने पकड़ बनाई और जियो फोन के लांच होने के एक मात्र एक साल में ढाई करोड़ से अधिक उपभोक्ता बनाने में सफल हुई। निक्केई सुपीरियर प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज 1982 से बेहतरीन नए उत्पादों और सेवाओं को पुरस्कार देता आ रहा है।