श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी में आतंकवाद के सफाये और इसके अंतिम चरण में हाेने का दावा करने वालों के समक्ष सेना के शिविर पर आतंकवादी हमलों को लेकर सवाल खड़ा किया है।
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि सेना के शिविर पर आतंकवादियों का हमला, सेना के वाहनों पर विस्फोट और हाल के दिनों में 10 से अधिक ग्रेनेड हमले हुए हैं। वो कौन हैं, जो कह रहे हैं कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म हाे रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में दावा किया था कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद खत्म हो रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है।
राजधानी श्रीनगर और घाटी के विभिन्न स्थानों पर पिछले 10 दिनों के दौरान 10 से अधिक ग्रेनेड हमले हुए हैं। मंगलवार को ही बांदीपोरा के हाजिन में सेना के शिविर पर आतंकवादियों ने हमला किया जबकि सोपोर में शक्तिशाली विस्फोट किया गया। आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा ने हाजिन में सेना के शिविर पर हमले की जिम्मेदारी ली है।