सिरसा/चंडीगढ़। सिरसा लोकसभा से जननायक जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी ने कहा कि भाजपा के पिछले पांच साल के शासन के दौरान देश-प्रदेश विकास की बजाए विनाश के कगार पर पहुंच गया है क्योंकि भाजपा ने केवल घोषणाओं के बल पर लोगों को छला है।
वे सोमवार को डबवाली हलके के गांव ओढां, मलिकपुरा, सालमखेड़ा, किंगरा, टप्पी, दीवानखेड़ा, झूठीखेड़ा, मोडी, गंगा व डबवाली शहर सहित करीब 24 गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
मलड़ी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जजपा आप गठबंधन प्रदेश की सभी 10 संसदीय सीटों पर विजयी होगी तथा हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सस्ती बिजली और पानी, बेहतर सड़कों आदि का जाल बिछाया जाएगा और लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
भाजपा पर बरसते हुए कहा कि अपने पांच साल के शासन के दौरान भाजपा ने कभी गाय तो कभी गीता के नाम पर, युवाओं को 2 करोड़ रोजगार के नाम पर, किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के नाम पर, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए राफेल पर घोटाला, शिक्षा और रक्षा खर्च में कटौती करके देशवासियों से छल किया है।
उन्होंने कहा कि देश में इससे पूर्व हुए संसदीय चुनावों में भाजपा ने देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने, देश में कालाधन वापस लाने, युवाओं को रोजगार देने, देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने, बुलेट ट्रेन चलाने, किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें हुबहू लागू करने का भरोसा दिया था जो केवल छलावा साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां कभी भी किसान और गरीब हितेषी नहीं हो सकती। अब प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से चलता करने का मन बना लिया है और लोगों का भरपूर साथ और समर्थन जजपा और आप को मिल रहा है। इस अवसर पर उनके साथ सर्वजीत मसीतां, रणदीप मटदादू, कुलदीप चोरमार, मलकीत, सुखदेव सिंह सिद्धु, कर्मवीर हनी, राजबीर डबवाली, जगपाल व अमृतपाल आदि जजपा-आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।