रोहतक/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार प्रदीप देशवाल ने शनिवार को शहर के विभिन्न बाजारों, नई अनाज मंडी, किला रोड़, रेलवे रोड़, झज्जर रोड़, गोहाना अड्डा, सुभाष रोड़, सब्जी मंडी, यूनिवर्सिटी कैंपस, न्यू जनता कालोनी, कमला नगर, कैलाश कालोनी, सेक्टर-3, किशनपुरा आदि में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस शासनकाल में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं रहा है। रोजाना चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं होती रही और सरकार में बैठी भाजपा व कांग्रेस पार्टी इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल रही। अपराधी सरेआम घटनाओं को अंजाम देते रहे तथा सरकार सुरक्षा के नाम पर लकीर पीटती रही। वहीं भाजपा ने जीएसटी जैसा काला कानून बनाकर प्रदेश के व्यापारियों को लूटने का काम किया है।
प्रदीप देशवाल ने कहा कि व्यापारियों का भाजपा सरकार से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है तथा वे अब जननायक जनता पार्टी को वोट देने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि जजपा की सरकार आने पर व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। उन्हें कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा तथा व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से आयोग का गठन होगा। वहीं प्रदेश में व्यापार बढ़ाने के लिए कई तरह के उद्योग-धंधे स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।
जजपा-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल ने कहा कि प्रदेश में करों को तर्कसंगत बनाया जाएगा तथा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाया जाएगा ताकि आम व्यक्ति को राहत मिल सके। इसके अलावा महिला सुरक्षा, किसान को उपज के पूरे दाम, युवाओं को रोजगार आदि ऐसे मुद्दे हैं जिससे सभी वर्गों को राहत प्रदान की जाएगी। प्रदीप देशवाल ने सभी व्यापारियों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक जजपा के समर्थन में वोट डालें ताकि एक खुशहाल देश व प्रदेश का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर उनके साथ जजपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल मकडौली, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष महाराज, राजेश सैनी, डॉ. प्रेम हुड्डा, सुशील शर्मा, कुलदीप शर्मा, फूल सिंह राणा, प्रदीप एडवोकेट, मनोज बालन्द, भूपेन्द्र सरपंच, चिंटू शर्मा, अजय इन्दौरा, नरेन्द्र फौगाट, सरोज यादव, भीम कुंडू, ओमपति, बलजीत बोहर, आजाद देशवाल, अमित सिंधु, हरीश मलिक, राजीव सुनेजा, नरेन्द्र फौगाट, सोनू निगाना आदि उनके साथ मौजूद रहे।