Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
JJP-AAP candidate swati yadav poll campaign in Narnaulनारनौल के दर्जनों गांवों में स्वाति यादव का भव्य स्वागत - Sabguru News
होम Chandigarh नारनौल के दर्जनों गांवों में स्वाति यादव का भव्य स्वागत

नारनौल के दर्जनों गांवों में स्वाति यादव का भव्य स्वागत

0
नारनौल के दर्जनों गांवों में स्वाति यादव का भव्य स्वागत

महेंद्रगढ़/चंडीगढ़। नारनौल क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जेजेपी व आप पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही गांवों के लोग जेजेपी प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए खड़े रहे। लोग स्वाति यादव के विचार सुनने के लिए महिलाओं की संख्या कम नहीं थी।

उन्होंने यहां के गांव नांगतिहाड़ी, बडग़ांव, बडक़ोदा, कुतबापुर, शहरपुर, नूनी कला, मित्रपुरा, नांगलिया, खासपुर, सिहमा, कोजिन्दा, मंढ़ाणा, सेका, भूषण कला, शोभापुर, भूषण खुर्द, कादीपुरी, पटीकरा, नीरपुर, सुराणा, गुवानी, जाट गुवाना, दुबलाना व खत्रीपुर आदि गांवों का दौरा किया जहां लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर व चुनरी उढ़ाकर स्वागत किया।

गांवों के दौरे के दौरान स्वाति यादव ने प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं पर हो रहे अन्याय व बलात्कार जैसी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गत पांच साल के दौरान देश में बेरोजगारों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

उन्होंने स्थानीय मुद्दे उठाते हुए कहा कि देश की आजादी के 72 सालों के बाद भी इस पूरे क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है, किसानों के लिए सिंचाई के पानी की समस्या है तो बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया गया है।

जिला में दो हाई-वे निकालने के लिए सरकार पांच साल से बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन अभी तक इनके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू तक नहीं हुआ है। गत दशकों से यहां से नेता सांसद तो बन जाते हैं, लेकिन सांसद बनने के बाद इस पूरे क्षेत्र को लावारिस समझकर रामभरोसे छोड़ दिया जाता है।

उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि जब तक अहीरवाल के किसी नेता को आगे नहीं लाया जाएगा तब तक यह पूरा क्षेत्र भेदभाव का शिकार होता रहेगा। इसलिए यहां के लोगों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र की भलाई के लिए सभी तरह की जाति-पाति के बंधनों से दूर होकर उनका दिल से समर्थन करें।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि यदि लोगों ने उसे मौका दिया तो वे अपने लोगों के बीच रहकर उनके दुख सुख में शामिल होते हुए उनकी हर समस्या को दूर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।

इस अवसर पर उनके साथ कमलेश सैनी, तेजप्रकाश यादव, रोहतास बडग़ांव, सुरेश पटीकरा, सुरेन्द्र पटीकरा, बजरंग लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश सोनी, नगर पार्षद कपिल यादव, सूरज ढिल्लो, भोजराज यादव, अशोक सैनी, सरदार गुरमीत सिंह तथा योगेश कुमार आदि उपस्थित था।