नई दिल्ली। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान करते हुए क्रमश 50 और 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
जेजेपी नेता तथा पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन की घोषणा की। चौटाला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जेजेपी और बसपा मिलकर लड़ेंगे। यह गठबंधन प्रदेश की राजनीति में नया बदलाव लाएगा और सरकार का गठन करेगा।
मिश्रा ने कहा कि गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच कई दौर की बातचीत हुए। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के गहन मंथन एवं सहमति के बाद बसपा मुखिया मायावती तथा जेजेपी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला ने गठबंधन को हरी झंडी दी।
उन्होंने कहा कि लोग राज्य में भाजपा के शासन से पूरी तरह त्रस्त हैं और उन्होंने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कौन सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
चौटाला ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती 25 सिंतबर के दिन जेजेपी-बसपा गठबंधन मिलकर प्रदेश में ऐतिहासिक रैली करेगा। रैली का स्थान पार्टी के दोनों नेताओं के विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में राज्य का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ गया और अब दोनों दल मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूती करते हुए सोहार्द कायम करेंगे।
इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, पार्टी महासचिव डा. केसी बांगड़, बसपा के हरियाणा के प्रभारी डा. मेघराज तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती मौजूद थे।