Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को मिली दुबई से धमकी, मांगी सुरक्षा - Sabguru News
होम Chandigarh जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को मिली दुबई से धमकी, मांगी सुरक्षा

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को मिली दुबई से धमकी, मांगी सुरक्षा

0
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को मिली दुबई से धमकी, मांगी सुरक्षा

जींद। जननायक जनता पार्टी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को दुबई से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कथित तौर पर धमकी दी है।

धमकी देने वाले ने विदेशी नम्बर से फोन कर खुद को दुनियां के सबसे बड़े गैंग पाबलो एस्कोबार का सदस्य बताया है। धमकी मिलने के बाद चौटाला ने हरियाणा में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव और जींद जिला पुलिस अधीक्षक अश्वनी शैणवी को संदेश भेजकर इस बारे में सूचित किया तथा धमकी की ऑडियो भी भेजी। उनका कहना है कि सूचना देने के करीब 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

शेणवी के अनुसार चौटाला ने उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित तो किया है लेकिन इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। इस संदर्भ में चौटाला से उनकी बात हुई है और वह इसकी लिखित शिकायत दे रहे हैं तथा पुलिस कार्रवाई कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब सात बजे चौटाला के मोबाईल फोन पर विदेशी नम्बर से फोन आया। फोन उनके सहायक ने उठाया। फोन करने वाले ने कहा कि वह पवन बोल रहा है। उसने चौटाला से कहा कि तू बहुत उलटा-पुलटा बोल रहा है। ज्यादा मत बोल कम बोल। वह दुनिया के सबसे बड़े गैंग पाबलो एस्कोबार गैंग का सदस्य है। चौटाला ने फोन आने के बाद डीजीपी और एसपी को मैसेज कर इसकी जानकारी दी और ऑडियो भी उपलब्ध कराई।

इस मामले में चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से उनका राजनीतिक ग्राफ बढ़ रहा है यह बात उनके विरोधियों को हजम नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे अकेला देखकर दबाने की कोशिश की जा रही है। शिकायत देने के करीब 18 घंटे बाद भी पुलिस ने उनसे सम्पर्क नहीं किया गया। माना जा रहा है कि धमकी देने वाले की बोली हरियाणवी जैसी लगती है जो दुबई में आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।