नई दिल्ली। जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को दो हफ्ते की फर्लो मिल गई है। वह अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें, 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला को बड़ी कामयाबी मिली है, जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है।
सत्तारूढ़ भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को देने की पेशकश की है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री का पद क्षेत्रीय पार्टी को दिया जाएगा।
टीचर भर्ती घोटाले में अजय जेल गए अजय
बता दें, अजय चौटाला हरियाणा में जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) टीचर भर्ती घोटाला मामले में जेल गए है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई थी। यही नहीं इस मामले में कुल 55 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था।