Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तरी कमान के कमांडर ने की उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक - Sabguru News
होम Headlines उत्तरी कमान के कमांडर ने की उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक

उत्तरी कमान के कमांडर ने की उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक

0
उत्तरी कमान के कमांडर ने की उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रीनगर में खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों की कोर ग्रुप की उच्च-स्तरीय बैठक हुई।

जनरल सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों के दौरान नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों बढ़ाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।

जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठियों को भेज रहा है और जम्मू-कश्मीर में दुष्प्रचार के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी कर रहा है।

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि भारतीय सेना हमारे देश में अशांति फैलाने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों काे विफल करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे दुश्मन के दुष्प्रचार में न फंसे, अफवाहों पर विश्वास न करें और अपने प्रियजनों को भी इसका शिकार होने से बचाएं। चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान अपनी इन गतिविधियों को जारी रखता हे तो भारतीय सेना समाधान के साथ इसका जवाब देगी।

उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा का विवरण देते हुए कहा कि कानून-एवं व्यवस्था मजबूत की गई है। महत्वपूर्ण एवं अतिसंवेदनशील स्थानों/क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा बल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थित को संभालने और और प्रभावी आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं। शांति और सद्भावना पर हमला करने की योजना बनाने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयासों के लिए सभी एजेंसियों की सराहना की।