Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डीडीसी चुनाव के सातवें चरण में 57 फीसदी से अधिक मतदान - Sabguru News
होम Headlines डीडीसी चुनाव के सातवें चरण में 57 फीसदी से अधिक मतदान

डीडीसी चुनाव के सातवें चरण में 57 फीसदी से अधिक मतदान

0
डीडीसी चुनाव के सातवें चरण में 57 फीसदी से अधिक मतदान

जम्मू। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बुधवार को हुए जिला विकास परिषद् (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण में 57.22 फीसदी मतदान हुआ।

प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि डीडीसी के 31 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें कश्मीर मंडल में 13 और जम्मू संभाग में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। मतदान का प्रतिशत 57.22 रहा।

उन्होंने कहा कि कश्मीर मंडल में 1068 और जम्मू संभाग के 784 सहित कुल 1852 मतदान केन्द्राें में मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग में औसत मतदाता मतदान 71.93 फीसदी रहा। जहां पुछा जिले में सबसे अधिक 80.12 फीसदी इसके बाद रियासी में 86.75 और उधमपुर जिले में 75.63 फीसदी मतदान पड़ा। जम्मू के डोडा जिले में सबसे कम 58.82 फीसदी मतदान हुआ।

कश्मीर मंडल में औसत मतदान फीसदी 39.62 रहा। बांदीपुरा में सबसे अधिक 70.47 फीसदी मतदान हुआ इसके बाद बारामूला में 59.33 फीसदी और कुपवाडा में 59.23 फीसदी मतदान हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीडीसी के सातवें चरण के मतदान में 210479 पुरूषों और 182721 महिलाओं सहित कुल 393200 मतदाताओं ने अपने मतदाता अधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि सरपंच और पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती की जा रही है।