अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में वार्ड बॉयज एवं सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया।
अस्पताल में कार्मिकों की कमी को पूरा करने की लंबित मांग के समर्थन में कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना रोष व्यक्त किया। कार्मिकों ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
कर्मचारी नेता किशनलाल बारिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बावजूद सरकार और प्रशासन अस्पताल में कर्मचारियों की कमी को दूर नहीं कर रहा है और जो कर्मचारी सेवारत है उन्हीं पर काम का भार बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सैंकड़ों बार अपनी मांग से अवगत करा दिया गया लेकिन हर बार कार्मिक संख्या बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि कोरोना काल में भी कर्मचारियों की कमी को सरकार दूर नहीं कर रही।
जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी नियमित दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन को बड़ा रुप दिया जाएगा।