अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बहुप्रतीक्षित ‘प्लाज्मा थैरेपी’ आज से शुरू हो गई।
अजमेर स्थित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डा. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि अस्पताल में ही ब्लड सेन्टर के पास ‘प्लाज्मा डोनेशन सेंटर’ स्थापित किया गया है, जहां आज ही एक डाक्टर और एक वकील प्रशांत यादव ने प्लाज्मा दिया है। यह प्लाज्मा अत्यधिक गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीज को दिया जायेगा जिससे उसे जिन्दगी मिल सके।
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के पास प्लाज्मा देने वालों की लम्बी सूची है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कोविड केयर में इसकी मांग थी जो अब पूरी हो पाई है।