अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के नर्सिंगकर्मियों ने आज अपनी लम्बित मांगों के समर्थन में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
राजस्थान नर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी नर्सिंगकर्मी अस्पताल इमरजेंसी के बाहर एकत्रित हुए। पहले गेट मीटिंग की फिर बाहर आकर सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लम्बित मांग पूरी न करने पर रोष व्यक्त किया।
संघ के जिलाध्यक्ष गंगाशरण जाटव एवं राजस्थान नर्सिंग भर्ती-2018 संघर्ष समिति के पवन कुमार मीणा ने नवीन भर्ती के साथ नियमित करने की मांग करते हुए कहा कि पहले भी चिकित्सा मंत्री को इस बारे में ज्ञापन दिया गया और आश्वासन भी मिला लेकिन परिणाम नहीं निकला।
दस यूटीबी नर्सेज को भी हटा दिया गया। इनकी पुनः नियुक्ति की जाए। सात माह के बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाए। दोनों कर्मचारी नेताओं ने सरकार से अविलंब मांगों की ओर ध्यान देकर राहत दिए जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं माने जाने पर पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।