Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जांच रिपोर्ट के आधार पर महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबित किया : शांति धारीवाल - Sabguru News
होम Headlines जांच रिपोर्ट के आधार पर महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबित किया : शांति धारीवाल

जांच रिपोर्ट के आधार पर महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबित किया : शांति धारीवाल

0
जांच रिपोर्ट के आधार पर महापौर सौम्या गुर्जर को निलंबित किया : शांति धारीवाल

कोटा। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शांंति धारीवाल ने कहा है कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को आयुक्त के साथ मारपीट एवं धक्का मुक्की के मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया हैं।

धारीवाल ने आज मीडिया से कहा कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद सारे अधिकारी इस मामले को उठाकर आंदोलन पर आना चाहते थे। फिर इस मामले की जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि आयुक्त के साथ मारपीट हुई, धक्का मुक्की एवं गालीगलौच हुआ। राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई।

उन्होंने कहा कि मेयर एवं तीन पार्षदों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तो होती। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी ठहराने पर कुछ तो करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से लगता है कि इनके द्वारा अपराध किया है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में जिला जज स्तर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जांच करेगा और इसमें दोषी पाए गए तो बर्खास्त भी होंगे और दोषी नहीं पाए गए तो बहाल हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित इसलिए किया गया कि जांच प्रभावित नहीं हो। सुनवाई का मौका दिए बिना ही निलंबित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट में सब सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई हैं अभी तो वह अपनी जांच करेगी।

जयुपर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, 3 पार्षद निलंबित