नई दिल्ली। जवारहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हड़ताली छात्रों ने आज मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मिल कर उनसे हॉस्टल फीस वृद्धि आदि के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
डॉ निशंक ने इन छात्रों की समस्याओं को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक ढंग से विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह छात्र पिछले 15 दिन से फ़ीस में वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। आज इन छात्रों ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने चारोें तरफ बैरिकेटिंग कर दी थी।
छात्रों के कहना है कि कम से कम चालीस प्रतिशत छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते है और फ़ीस बढ़ जाने से उनके लिए यहां अध्ययन करना मुश्किल हो जाएगा। इस बीच जवारहलाल नेहरू शिक्षक संघ ने भी इन छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है। जेएनयू प्रशासन ने न केवल हॉस्टल की फीस बढ़ाई है बल्कि हॉस्टल संबंधी नियमों में भी बदलाव किया है जिसके खिलाफ यह छात्र विरोध कर रहे है।