नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए हिंसक हमले की जांच के आदेश दिए हैं और यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी है।
शाह ने जेएनयू में रविवार शाम को हुए हिंसक हमले के बारे में पुलिस अधीक्षक अमूल्य पटनायक से बातचीत की और उन्हें आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी को इस घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है और यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी है।
गृह मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने जेएनयू हिंसा के बारे में दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और उन्हें आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। मंत्री ने इस मामले की ज्वांइट आयुक्त स्तर के अधिकारी से जांच के आदेश दिए हैं और शीघ्र अति शीघ्र रिपोर्ट सौंपने काे कहा है।
नाकाबपोश अज्ञात लोगों ने जेएनयू कैंपस के हॉस्टल में हिंसक हमला किया जिसमें जेएनयू छात्र संघ की नेता आईशी घोष, महासचिव सतीश चंद्र यादव सहित कई अन्य छात्र घायल हुए हैं। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
नकाबपोश लोगों ने छात्रों को बचाने की कोशिश करने वाले एक प्रोफेसर पर भी हमला किया। जेएनयू हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें छात्रों पर हमले और उनके चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। वीडियो में नकाबपोश लोग छात्रों पर रॉड से हमला करते हुए दिख रहे हैं।