जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के मेलाना गांव में बोरवेल में गिरी चार वर्षीय सीमा को बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उसका शव बोरवेल से निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सायं करीब साढ़े पांच बजे बच्ची के बोरवेल में गिर जाने के बाद पुलिस, सिविल डिफेंस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु किया। पहले केबल के सहारे बोरवेल में कैमरा उतारा गया, तब सीमा करीब 130 फुट पर थी। पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाई गई।
बोरवेल के पास में जेसीबी से खुदाई भी शुरू की गई। रात आठ बजे तक उसके रोने की आवाज भी सुनाई दे रही थी। लेकिन, इसके बाद वह धीरे-धीरे नीचे खिसकती गई और रात ग्यारह बजे तक वह दो सौ फुट से अधिक गहराई पर पहुंच गई।
कैमरे में भी कोई हलचल नजर नहीं आ रही थी। बाद में देर रात करीब दो बजे कैमरे में पानी दिखने लगा और सीमा नजर नहीं आ रही थी। बाद में सुबह बोरवेल से उसका शव बाहर निकाला गया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम जिले के मेलाना गांव के पूनाराम के खेत में बोरवेल का पंप ठीक करने के लिए बाहर निकाला हुआ था और इस दौरान पास ही खेल रही सीमा पांव फिसलने से बोरवेल में जा गिरी।