जोधपुर। सरस डेयरी के समीप राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में 120 बेड के कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का कार्य अंतिम चरणों में है। एम्स के सहयोग से यह आइसोलेशन सेंटर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा तैयार किया जा रहा है।
आइसोलेशन सेंटर को एम्स द्वारा ही संचालित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत का यह भी प्रयास है कि सेंटर में हर बेड तक ऑक्सीजन पहुंचे। इसके लिए विशेष रूप से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई जा रही है। पचास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बाद सेंटर के लिए 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और विदेश से मंगवाए गए हैं, जो जल्द जोधपुर पहुंचने वाले हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत गुरुवार सुबह आइसोलेशन सेंटर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहुंचे। एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम भी सेंटर पर व्यवस्था को अंतिम रूप देने पहुंची। शेखावत ने टीम के साथ सेंटर पर चल रही व्यवस्थाओं को देखा। जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनीता सेठ के निर्देशन में नगर निगम टीम भी सेंटर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है।
एम्स में प्रेजेंटेशन
केंद्रीय मंत्री शेखावत एम्स भी गए, जहां निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने एम्स द्वारा आइसोलेशन सेंटर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंडेशन दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एम्स आइसोलेशन सेंटर को संचालित करेगा। जोघपुर दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, जिला महामंत्री देवेंद्र सालेचा, माहेश्वरी महासभा के संदीप काबरा, मंत्री शेखावत की बड़ी बेटी सुहासिनी शेखावत, एम्स के एनआर विशनोई, डॉ. भाटिया सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का डेमो
केंद्रीय मंत्री शेखावत के तीव्र प्रयासों से 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर के लिए फिलिप्स कंपनी के 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जर्मनी से इंपोर्ट किए गए हैं, जो ब्रिटेन होते हुए जोधपुर पहुंचे हैं। इनका एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा और केंद्रीय मंत्री शेखावत के सामने डेमो किया गया। कुछ कंसंट्रेटर को चलाकर देखा गया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत के प्रयास से ही 63 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अगले दो दिन में जोधपुर पहुंच जाएंगे।
ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत राजस्थान में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी लागातार प्रयास कर रहे हैं। जामनगर, भिवाड़ी, पानीपत समेत अन्य स्थानों से टैंकर्स से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि जोधपुर समेत प्रदेश के अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो।