Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भूंगरा में गैस हादसे के पीड़ितों से मिले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत - Sabguru News
होम Breaking भूंगरा में गैस हादसे के पीड़ितों से मिले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत

भूंगरा में गैस हादसे के पीड़ितों से मिले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत

0
भूंगरा में गैस हादसे के पीड़ितों से मिले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत

जोधपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को भूंगरा गांव पहुंचे और गैस सिलेंडर विस्फोट से हुए हादसे में पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को ढांढस बंधाया और बोले कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, साथ देने का है।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सहित जिसने भी हादसे के बारे में सुना, जिससे जो बना किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नियमों के अनुरूप सहायता देने का निर्णय किया। राज्य सरकार ने भी अपने विवेक के अनुरूप सहायता प्रदान की है। समाज के लोगों ने भी बहुत बड़े स्तर पर आगे आकर के पीड़ित परिवारों की मदद का काम किया है।

शेखावत ने कहा कि आने वाले लंबे समय तक इन परिवारों को संभालने की आवश्यकता है, जिसको जैसी जरूरत होगी, वैसी मदद करनी है। किसी को नौकरी की आवश्यकता होगी, किसी को इलाज की आवश्यकता होगी। सब आवश्यकताओं की पूर्ति हम सब लोग मिलकर करेंगे। सबको इस मामले में साथ रहकर काम करना होगा।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री सहायता कोष से मदद का निर्णय किया है। इस सहायता राशि को और बढ़ाने के लिए प्रक्रिया जारी है। घटना वाले दिन ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कर दिया था। तब से सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। चूंकि मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही थी, इसलिए इस हादसे में जितने भी मृतक हैं, सभी के आश्रितों को सहायता देने का निर्णय किया गया।

भूंगरा में हादसा स्थल देख शेखावत का दिल भर आया

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने सुबह भूंगरा सगत सिंह की ढाणी सहित आसपास की विविध ढाणियों में हादसे में काल कलवित मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त पहुंचे। वे सर्वप्रथम सगत सिंह पूंजराज सिंह की ढाणी पहुंचे और हादसा स्थल का अवलोकन कर वस्तुस्थिति जानी।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ढाणी में शोकसभा में पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना प्रदान की। शोक प्रकट कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जाजम पर बैठकर पीड़ित परिवारों का दुःख बांटा। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी महसूस करता हूं। हादसे के बाद से ही मैं ज्यादा से ज्यादा मदद उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत हूं। यह समय खुले हृदय और हाथ से सहायता का है।

ग्रामीणों ने शेखावत को बताया कि विवाह कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से विस्फोट हुआ। सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। अनेक लोग चपेट में आ गए। हादसा स्थल को देख केन्द्रीय मंत्री शेखावत का दिल भर आया और उन्होंने कहा कि यह भयावह हादसा था, जो प्रभावित हुए, उनके परिजन जीवन में इसे भुला नहीं सकेंगे। जो हुआ, बहुत दुःखद है।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रत्येक पीड़ित परिवार के प्रति मैं व्यक्तिगत जिम्मेदारी महसूस करता हूं। हादसे के बाद से ही मैं ज्यादा से ज्यादा मदद उपलब्ध कराने को निरंतर प्रयासरत हूं। यह समय खुले हृदय और हाथ से सहायता का है।

केन्द्रीय मंत्री ने खेत सिंह जी की ढाणी-राजेंद्र नगर (भूंगरा), प्रभुदान जी की ढाणी, रणछोड़ सिंह की ढाणी, बहादुर सिंह की ढाणी, गजे सिंह सत्ता भाटियो की ढाणी, रायसर भीमजी की ढाण, रायसर नायो की ढाणी, भालू राजवा गिरधार सिंह की ढाणी, मेरिया डेरिया रण जी भटियो की ढाणी, भीम सिंह की ढाणी, बस्तवा सांग सिंह की ढाणी, बेलवा राणा जी भीम की ढाणी पहुंचकर भी संवेदना जताई। हादसे के पीड़ितों के परिजनों को ढांढस बंधाया और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

1971 के हीरो भैरोसिंह राठौड़ को दी श्रद्धांजलि

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने 1971 भारत-पाक युद्ध में लोगेंवाला के हीरो पूर्व सैनिक सेना मेडल नायक भैरोसिंह राठौड़ के पैतृक गांव सोलंकियातला पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनकी वीरता को प्रणाम करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।