स्पोर्ट्स डेस्क। 8 साल बच्चा पढाई और खेलने-कूदने में मस्त रहता है। लेकिन एक आठ साल की लड़की अपना करियर बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। जी हाँ, आठ साल की पूजा बिश्नोई भारतीय युवा सर्वेश्रेष्ठ एथलीटों की बीच अपनी छाप छोड़ रही है। हर किसी की आज उनपर है। उन्होंने इस उम्र में 6 पैक एब्स बनाकर युवा सर्वेश्रेष्ठ एथलीटों को भी हैरान कर दिया है।
राजस्थान के जोधपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली पूजा ने अंडर -10 एज कैटगरी में महज 12.50 मिनट में 3 किमी की दूरी तय करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद से पूरी दुनिया की नजर पूजा पर है। वह आज इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। यही नहीं युवा एथलीट उनसे सिख भी ले रहे है।
बता दें, उन्होंने 2024 के खेलों में एक ओलंपिक चैंपियन बनने की इच्छा जताई है। इसके लिए वह जमकर मेहनत कर रही है।
विराट कोहली फाउंडेशन की मदद
पूजा को विराट कोहली फाउंडेशन की ओर से मदद मिल रही है। फाउंडेशन पूजा की यात्रा, पोषण, प्रशिक्षण आदि के अपने दैनिक खर्चों को वहन कर रही है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी पूजा से मिल चुके है।
3 बजे उठना
पूजा ने 4 साल की उम्र से ही प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था। वह सुबह 3 बजे उठकर प्रैक्टिस करती हैं। इसके बाद वह 7 बजे स्कूल जाती है, वहीं स्कूल से आने के बाद रनिंग करती है।