Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जो रुट का शतक से इंग्लैंड ने हासिल की भारत से बराबरी
होम Sports Cricket जो रुट का शतक से इंग्लैंड ने हासिल की भारत से बराबरी

जो रुट का शतक से इंग्लैंड ने हासिल की भारत से बराबरी

0
जो रुट का शतक से इंग्लैंड ने हासिल की भारत से बराबरी
Joe Root's composed century helps England level the series
Joe Root's composed century helps England level the series
Joe Root’s composed century helps England level the series

लंदन। जो रुट (113) के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शनिवार को 86 रन से बेहतरीन जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

पहला वनडे आठ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया और भारतीय टीम को 50 ओवर में 236 रन पर निपटा दिया। इस हार के साथ भारत के हाथ से इस सीरीज में नंबर वन बनने का मौका निकल गया।

भारत को नंबर एक बनने के लिए सीरीज के तीनों मैच जीतने थे। ट्वंटी 20 सीरीज की तरह अब वनडे सीरीज का फैसला भी तीसरे और निर्णायक मैच से होगा।

पहले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा के मात्र 15 रन पर आउट हो जाने के बाद किसी अन्य बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेलने और विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखाया। शिखर धवन 36, कप्तान विराट कोहली 56 गेंदों में दो चौकों की मदद से 45, सुरेश रैना 63 गेंदों में एक चौके के सहारे 46, महेंद्र सिंह धोनी 59 गेंदों में दो चौकों की मदद से 37 और हार्दिक पांड्या 22 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।

धोनी ने इस मैच में विकेट के पीछे 300 कैच और 10 हजार रन पूरे किये लेकिन भारत यह मैच जीत नहीं सका। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट ने 46 रन पर चार विकेट लिए जबकि डेविड विली और आदिल राशिद के हाथ दो-दो विकेट लगे।

इससे पहले रुट ने अपने करियर का 12 वां शतक बनाया। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 116 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा एक छक्का लगाया।रुट ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन और डेविड विली 50 के साथ सातवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। रुट आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

ओपनर जेसन रॉय ने 40 और जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन बनाये। मोर्गन ने 51 गेंदों पर 53 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि विली ने 31 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का लगा कर अपना पहला अर्धशतक बनाया। रॉय ने 42 गेंदों पर 40 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर 38 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

इंग्लैंड ने एक समय भारतीय स्पिनरों के सामने अपने छह विकेट 239 रन पर गंवा दिए थे लेकिन रुट और विली की साझेदारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने अंतिम पांच ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 रन ठोके।

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे दो कैच लपककर 300 कैच पूरे किये और यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे विकेटकीपर बने।

पहले वनडे में छह विकेट हासिल करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए हालांकि इसके लिए उन्होंने 68 रन भी खर्च किये। उमेश यादव ने 63 रन पर एक विकेट, हार्दिक पांड्या ने 70 रन पर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने 43 रन पर एक विकेट लिया।